- Contat us
- Become a Member
- +91 9911119854
हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए, आप जरूरतमंदो की उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता करे.. जिसे आर्थिक जरूरत हो, उसे आर्थिक मदत करे…जिसे सुरक्षा की जरूरत हो, उसे यथा सम्भव सुरक्षा मुहैया करवाये…कहने का तात्पर्य ये है कि अपने हिंदू भाई बहनों के कमजोर क्षणों मे उनका साथ निभाए…उनके बड़े भाई बन उनकी समुचित उनके साथ दे…उनके सम्पूर्ण परिवार के शिक्षण मे सहायता करे…शायद इतना काफी होगा, आपके धर्म के प्रचार प्रसार के लिए (व्यक्तिगत तौर पर).. सामुहिक तौर पर स्कूल खुलवाए, बौध्दिक जनों की सम्मेलन करवायें, सत्संग अच्छा माध्यम है लोगों मे धार्मिक और संस्कारों के प्रचार प्रसार के लिए…. ये सब कुछ माध्यम है, जिससे अपने समाज़, देश और धर्म को मजबूत कर सकते हैं…